फंदे से लटकता घर मे मिला युवक का शव, परिजनों में मातम - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

फंदे से लटकता घर मे मिला युवक का शव, परिजनों में मातम


प्रतिनिधि: शिवम पांडेय/धर्मेन्द्र मद्धेशिया
जारा/खोरिया-महराजगंज।

महराजगंज जनपद के नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के खोरिया बाजार के पास कडजहिया गाँव मे एक नव युवक ने घर मे ही फांसी पर लटक कर अपनी इहलीला समाप्त करने का समाचार मिला है।

मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 6:30 बजे मृतक के परिजनों ने देखा कि, ओमनारायण पुत्र शंकर यादव उम्र 34 वर्ष ने घर मे ही फंदे से लटककर कर अपनी जान गवा दी, जिस पर परिजनों की रोते बिलखते शोर सुन कर गांव के काफी लोग जमा हो गए, मौके पर पहुची पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुट गई है, हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस पूछताछ में जुटी हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.