तहसील स्तरीय बाल संरक्षण एवं समिति की बैठक करते तहसीलदार नौतनवा अरविंद कुमार
प्रतिनिधि: शिवम पांडेय
नौतनवा महराजगंज।
आज दिनांक 28/06/2023 पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के तत्वधान में तहसील स्तरीय बाल संरक्षण एवं समिति की बैठक कराई गई जिसकी अध्यक्षता तहसीलदार नौतनवा अरविंद कुमार के द्वारा की गई।
आपको बताते चलें कि जनपद महाराजगंज के नौतनवा तहसील क्षेत्र के कई ग्राम पंचायत में सृष्टि सेवा संस्थान एवं पूर्वांचल ग्रामीण सेवा संस्थान के द्वारा बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाता है जिस के क्रम में आज बुधवार को तहसील सभागार में तहसील स्तरीय ग्राम संरक्षण एवं समिति की बैठक पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के द्वारा कराई गई, जिसमें तहसीलदार नौतनवा के द्वारा जमीनी स्तर पर सभी ग्राम पंचायतों में शिक्षा पर जोर देने की बात कही तथा आगे वाले पीढ़ी को बढ़ावा देने के लिए जन जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम कराने का दिशा निर्देश दिया गया।
इसी क्रम में एसएसबी 66 वाहन बटालियन AHTU छपरा के प्रभारी विपन शर्मा के द्वारा बाल तस्करी यौन शोषण डिजिटल मीडिया लव अफेयर बाल मजदूरी तथा अन्य विषयों पर गंभीर रूप से वार्ता की गई।
इस कार्यक्रम में सृष्टि सेवा संस्थान एवं ब्रेक थ्रू महराजगंज नौतनवां ब्लॉक के सामुदायिक कार्यकर्ता सुनील कुमार, चाइल्ड लाइन टीम समन्वयक दीपक पाण्डेय,टीम सदस्य सुभम दूबे, सपना,चाँदनी, एसएसबी 66 बटालियन बटालियन के कंपनी कमांडेंट आर बी ग्रूम, 22 वाहिनी बटालियन सोनौली जयंत घोष, थाना नौतनवा के उपनिरीक्षक सुरेश कुमार पाल, थाना सोनौली के उपनिरीक्षक उमाशंकर सिंह, थाना परसा मलिक के उपनिरीक्षक रोहित सिंह, आशा कार्यकर्ती चंडी चंडी थान विमला सिंह आशा कार्यकर्ती, पैसिया बाबू आशा देवी ,आशा कार्यकर्ती वर्मा कला गीता देवी, ग्राम प्रधान खैराटी महेंद्र, ग्राम प्रधान चंडीथान लकी चंद्र मौर्य, बाल विकास परियोजना नौतनवा अर्चना शर्मा, एवं शुभ ग्राम अवसर नेपाल के निजामुद्दीन पठान, तथा अन्य सहयोगी संस्था उक्त कार्यक्रम में मौजूद रहे।
Post a Comment