विकलांग महिला को पहले ब्लू फिल्म बनाने के लिए उकसाया, फिर महिला का आपत्तिजनक फोटो वायरल कर युवक हुआ फरार... - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विकलांग महिला को पहले ब्लू फिल्म बनाने के लिए उकसाया, फिर महिला का आपत्तिजनक फोटो वायरल कर युवक हुआ फरार...


भगवानपुर/रतनपुर महराजगंज।

परसामलिक थाना क्षेत्र के गांव निवासिनी एक विकलांग महिला ने अपने ही गांव निवासी एक व्यक्ति पर बहला फुसलाकर उसका नग्न फोटो खींचकर उसे फेसबुक पर वायरल करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को थाना समाधान दिवस में लिखित शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

थाना समाधान दिवस में थानाध्यक्ष को दिये गए शिकायती पत्र में महिला ने लिखा है कि वह एक पैर से विकलांग है। आरोपी व्यक्ति का उसके घर अक्सर आना जाना लगा रहता था। एक दिन वह उसके पति के साथ उसके घर पर खाना खाया और जब उसका पति बाहर कमाने चला गया तब वह पुनः उसके घर आया और कहने लगा की तुम अगर ब्लू फिल्म बनाओगी तो तुम्हें एक लाख रुपया मिलेगा।

विकलांग महिला का आरोप है कि पैसे का लालच देकर आरोपी ने उसका नग्न अवस्था में फोटो खींच लिया और उसे सोशल मीडिया के फेसबुक साइट पर वायरल कर दिया। फोटो वायरल होने के बाद जब पीडित महिला व उसके पति को जानकारी हुई तो उसका पति आरोपी के घर जाकर वारदात के संबंध में पूछना चाहा, परंतु पता चला कि वह फोटो वायरल करने के बाद घर से कहीं चला गया है। वहीं अपनी नग्न फोटो वायरल देख आहत विकलांग महिला व उसके पति ने थाना समाधान दिवस में पहुंच कर एक शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग किया है।

इस संबंध में परसामलिक थानाध्यक्ष देवेंद्र लाल का कहना है कि तहरीर मिली है मामले की जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.