कोटेदार द्वारा घटतौली के खेल के आगे हारे ग्रामवासी, विरोध पर राशन बन्द
लोकेशन: न्याय पंचायत जारा
प्रतिनिधि: शिवम पांडेय
कोटेदारों द्वारा घटतौली की खबरे आम होती रहती है मगर यह पहला मामला सुनने को मिल रहा है जब कोई इनका विरोध करे तो राशन उपभोक्ताओं का राशन बन्द कर दिया जाता है। यही नही इन कोटेदारों के समर्थन में सफेदपोश नेताओ और राशन आपूर्ति विभाग की मिली भगत की बू आती रहती है, जबकि जिम्मेदार इस बात को नजर अंदाज करते हुवे आगे निकल जाते है।
राशन आपूर्ति से जुड़े ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला आया है, महराजगंज जनपद के नौतनवा विधानसभा क्षेत्र ग्राम सभा लक्ष्मीनगर का, नाम सार्वजनिक नही करने के शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि, ग्रामसभा लक्ष्मीनगर के कोटेदार द्वारा विगत कई वर्षों से राशन बांटने के नाम पर भारी घोटाला किया जाता है, ग्रामीणों ने मीडिया टीम को अपनी पीड़ा बताते हुवे कहा कि, कोटेदार के तराजू पर अगर 30 किलो तौल में अनाज मिल रहा है तो दूसरे तराजू पर तौल करने पर यही अनाज 29 किलो हो जाता है।
घटतौली के खेल में महारत यह कोटेदार एक परिवार में अगर 6 लोग पात्र हैं 30 किलो होता है तो उनका 1 व्यक्ति का राशन नहीं देते हैं 25 किलो ही देते हैं, जिसमे से प्रति व्यक्ति एक किलो राशन सर्विस कमीशन के नाम पर काट लिया जाता है, यह खेल हालांकि नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी गांवों व कस्बो में चल रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि, अगर किसी ग्रामीण ने इस कोटेदार का विरोध करता है तो अगली बार उसे कोटेदार द्वारा जानकारी दिया जाता है कि, उसका राशनकार्ड निरस्त हो जाने से उसे राशन नही दिया जा सकता है।
Post a Comment