विवाहिता ने अपने ही गांव के व्यक्ति पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप,
पीड़िता ने पुरन्दरपुर थाने में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार
क्राइम रिपोर्टर खुर्शीद आलम खान की रिपोर्ट
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की विवाहिता ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति पर घर में (झोपड़ी) में घुस कर जबरदस्ती डरा धमकाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ने पुरन्दरपुर पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाई है कि बीते रात्रि को मैं अपने झोपड़ी में सोई हुई थी कि दिनांक 14/06/023 की रात्रि 2 बजे के लगभग हमारे ही गांव का एक व्यक्ति हमारे झोपड़ी में घुस कर डरा धमकाकर हमारे साथ जबरिया दुष्कर्म किया, पीड़िता ने दिए तहरीर में लिखा है कि मैं किसी तरह से उसके चंगुल से छूटी, वह हम को जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग गया। मैं 112 नंबर पर फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। इस संबंध में थाना प्रभारी पुरूषोंत्म राव ने कहा कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।
Post a Comment