प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह 25 जून को करियर संबंधी दी जाएगी जानकारी
अजारी ग्राम पंचायत के प्रतिभावान विद्यार्थियों को मिलेगा मंच विद्यार्थियों में उत्साह
संवाददाता रणजीत जीनगर
पिंडवाड़ा:-
सिरोही जिले के अजारी ग्राम पंचायत के प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगे लाने व उत्कृष्ट प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए 25 जून को अजारी गांव में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है कार्यक्रम के अयोजनकर्ता योगेश रावल ने बताया कि सम्मान समारोह का आयोजन गुरुकुल पब्लिक माध्यमिक विद्यालय अजारी में अयोजित होगा जिसमें ग्राम पंचायत अजारी के 70 प्रतिभावान विद्यार्थियों सरकारी सेवाओं में चयनित व राष्ट्रीय स्तर पर खेल स्काउट एनसीसी में सहभागिता करने वाले युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। पहली बार सम्मान समारोह आयोजित होने से विद्यार्थियों व हर वर्ग में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है सम्मान समारोह के दिन करियर सेमिनार भी आयोजित किया जाएगा जिसमें राजकीय सेवा में चयनित अभ्यर्थियों की ओर से अपने अपने क्षेत्र की जानकारी विद्यार्थियों को दी जाएगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया है जिसमें योगेश रावल सतीश नेनाराम गणेश हितेश शांतिलाल नरेश निर्मल मनीष कैलाश भैराराम शयोराज सिंह लालाराम गोपाल आदि सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं। प्रतिभावान विद्यार्थियों को एवं राजकीय सेवकों को मेडल प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
Post a Comment