बेटियों ने बढाया कारोला का मान, विज्ञान वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन
संवाददाता रणजीत जीनगर
सांचौर:- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी विज्ञान वर्ग के परिणाम में कारोला की बेटियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गांव का नाम रोशन किया।
अरुणा कंवरD/o राजू सिंह चौहान 95.20% एवं सुमित्रा चौहान D/o बहादुर सिंह चौहान 91.60%द्वारा विज्ञान वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया गया। छोटू सिंह चौहान ने बताया कि छात्राओं द्वारा घर के कार्य में हाथ बंटाने के साथ-साथ नियमित अध्ययन किया गया एवं अपनी प्रतिभा को निखारा गया । परिवार वालों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की।
Post a Comment