सोनौली में "एक शाम शहीदों के नाम" कार्यक्रम सम्पन्न
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर सोनौली में शहीद दिवस के मौक़े पर एसएसबी की 22 वी वाहिनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम "एक शाम शहीदों के नाम" के तहत देश भक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुतियां देकर शहीदों को नमन किया। शहीदों की स्मृति में दीप प्रज्वलित किए। इसके बाद जवानो ने वतन पर जान न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों की शान में एक से बढ़ कर एक लोकप्रिय गीतों से समा बांधा।
एसएसबी की 22 वी वाहिनी महराजगंज के द्वारा रविवार की देर शाम सोनौली स्थित एक मैरेज हॉल में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे एसएसबी और नेपाल शस्त्र बल के महिला और पुरुष जवानों ने सांझा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस मे दोनो देशो के जवानों ने देश भक्ति गानों पर लोगो को झूमने के लिए विवश कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूपनदेही जिले के डीएम भरत मणि पांडेय थे।
इस मौके पर एसएसबी डीआईजी राजीव राणा ,कमांडेंट ललित उपाध्याय, डिप्टी कमिश्नर आरसी तिवारी , सीओ अजय सिंह चौहान, कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह, चौकी प्रभारी अंकित सिंह, डीआईजी एपीएफ चनरोता नेपाल विदुर खड़का विग्रेट एसपी एपीएफ रूपनदेही दीपक थापा सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Post a Comment