सोनौली बॉर्डर: नेपाल प्रहरी की सख्ती, भड़के नेपाली नागरिक, कहा... यथा स्थित नही हुई तो होगा आंदोलन
सिद्धार्थनगर रूपनदेही।
भारतीय सींमा सोनौली से सटे नेपाल के रूपनदेही जिला प्रशासन वहा के कुछ ब्यापारियों की मिलीभगत से मंगलवार की दोपहर से नेपाल के बेलहिया सींमा पर कड़ाई शुरू कर दी जिस कारण सोनौली नौतनवां के व्यापार पर बुरा असर पड़ा वही आम नेपाली ग्राहक भी नेपाल प्रशासन के इस कदम से परेशान रहे, नेपाली ग्राहकों का कहना था आर्थिक मंदी के कारण वैसे ही परेशान है ऊपर से नेपाल प्रशासन जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहा है।
नेपाल कस्टम ने मंगलवार से 100 रुपये से ज्यादा समान ले जाने पर कस्टम शुक्ल काटना शुरू कर दिया, एक किलो चीनी का रेट भारतीय बाजार मे 65 रुपये नेपाली है तो नेपाल कस्टम का शुल्क भी प्रति किलो 65 रुपये था। जिससे नेपाली ग्राहकों को समान का दोगुना दाम चुकता करना पड़ रहा है, जिस कारण सोनौली के व्यापारियों सहित आम नेपाली नागरिको मे भी रोष है।
उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के नौतनवा तहसील अध्यक्ष अध्यक्ष सुबाष जायसवाल ने बताया कोई भी नेपाली हवाई मार्ग से विदेश जाता है तो उस को 5 तोला सोना, 2 आई फ़ोन, कपड़े और समान करीब 8 लांख रुपये समान लाने की छूट मिलती है, नेपाल से भारत आने वाले पर्यटको को नेपाल कस्टम सिर्फ 100 रुपए समान की छूट दे रही है जो ठीक नही है, वही भारतीय कस्टम 25 हजार तक के भारतीय सामानों को नेपाल जाने की बिना कस्टम के अनुमति देता है। नेपाल इन दोनों नियमो मे से एक नियम को लागू करे, नही तो हम भी भारतीय पर्यटको से सींमा पर आग्रह करेंगे वह नेपाल ना जाये।
भारत नेपाल मैत्री समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने कहा नेपाल प्रसाशन के इस कदम से सींमा पर तनाव होगा, रोटी बेटी के संबंधों को अमल कर यथा स्थिति रखनी चाहिए, नही तो दोनो तरफ के लोगो का भारी नुकसान होगा।
Post a Comment