स्वच्छ सर्वेक्षण को मुंह चिढ़ाता यह खबर जानकर हो जाएंगे हैरान, जनपद में प्रथम श्रेणी के नगर का जाने हाल...?
महराजगंज डेक्स।
स्वच्छ भारत स्वास्थ्य भारत के मिशन को लेकर जिस भाजपा शासन ने देश को सबसे अहम मिशन से घर घर को जोड़ा, आज उसी मिशन में फेल होता नजर आ रहा है यूपी के महराजगंज जनपद का एक नगर निकाय, विश्वत्र सूत्रों की माने तो इस निकाय में बिकाऊ खबरों में दिखावे के लिए स्वच्छता अभियान लगातार चलाया जाता रहा है, जमीनी स्तर से परे जो सिर्फ खबरों व सोशल मीडिया तक ही सीमित नजर आ रहा है।
फोटो परिचय: वार्ड नम्बर 18 जानकी नगर नजदीक एचडीएफसी बैंक मेन रोड नौतनवा
कचड़ो से पटी नाले, बजबजाती नाली, गंदगी से उठती बदबू इस निकाय के वार्ड में हाहाकार मचा रखा है, फोटो अपनी व्यथा खुद वया करती नजर आ रही है, प्रथम दृष्टया देखने से प्रतीत हो रहा है कि, कई माह से इस नाले में साफ सफाई नही हुआ है।
आखिर क्यों और कैसे इस तरफ सफाई कर्मियों का ध्यान नही जा रहा है, या देख कर भी अनजान बन रहे है नगर के सफाई कर्मी, वही बात की जाएं नवनिर्वाचित चेयरमैन की तो कई स्थानों स्थानों पर पिछले दिनों साफ सफाई की खबरों नजर आएं, मगर अपनी दुर्दशा का बखान यह फोटो बया करता नजर आ रहा है।
बात कर रहे है उत्तर प्रदेश के सबसे चर्चित जनपदों में से एक जिसे कालांतर में कारापथ के नाम से जाना जाता है जो आज विश्व विख्यात महराजगंज के नाम से प्रख्यात है, इस जनपद के अति चर्चित व लोकप्रिय नगर निकायों के श्रेणी में प्रथम स्थान पर स्थापित "आदर्श नगर पालिका परिषद नौतनवा" के सफाई कर्मचारियों की लापरवाही दर्शाती है।
Post a Comment