छोटे बकायादारों पर गिराई जा रही गाज, बड़ो की चाय पकौड़ी खा कर हुवे मेहरबान
सोनौली महराजगंज।
उत्तर प्रदेश विद्युत आपूर्ति विभाग के प्राइवेट कर्मचारियों की गुंडई आदर्श नगर पंचायत सोनौली में आये दिन बढ़ती जा रही है, बे-लगाम यह कर्मी खुद को जेई और EXCN कहते फिरते है, इनकी गुंडई का आलम यह है कि, किस का कनेक्शन कब काट दी इन्हें खुद ही नही पता होता है, वही बिजली आपूर्ति की खबर से भड़के यह मनबढ़ विद्युत कर्मी कइयों घरों का बिजली कनेक्शन पोल से छटका दिया।
बात करें बकायादारों की तो लाखों रुपये बकायादारों पर हाथ डालने से कोषों दूर रहते है यह मनबढ़ विद्युत कर्मी, जबकि छोटे बकायादारों का बिजली कनेक्शन काटने के बाद जुडवाने के नाम पर 500 रुपये वसूलते है, पैसा नही देने पर बिजली कनेक्शन नही जोड़ते है, लूट खसोट की सारी हदें पार करते हुवे यह विद्युत माफिया गैंग धन उगाही में आदर्श नगर पंचायत सोनौली में जी जान से लग गई है।
बात करे आदर्श नगर पंचायत सोनौली की तो यहां पूरी तरह नगर की जनता इन विद्युत कर्मियों से काफी परेशान हो चुकी है, लोगो का कहना है कि, एक तरफ नगर में बिजली आपूर्ति बेहद लचर रहती है, वही यह विद्युत कर्मी फाल्ट को लेकर भारी लापरवाही बरतते है, यह कोई समस्या सुनना पसंद नही करते, तो वही दूसरी तरफ गैंग बना कर चलने वाले इन मनबढ़ विद्युत कर्मियों से लगातार एक डर का माहौल बना रहता है।
Post a Comment