सपा चेयरमैन प्रत्याशी बैजू यादव ने तूफानी जन सम्पर्क करते हुवे बुजुर्गों से लिया आशिर्वाद
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
आदर्श नगर पंचायत सोनौली में पूरे ऊर्जा के साथ नगर निकाय चुनाव में ताकत झोकते हुवे समाजवादी पार्टी के चेयरमैन प्रत्याशी बैजू यादव लगातार जन सम्पर्क करते हुवे बुजुर्गों से आशिर्वाद प्राप्त करते हुवे, समाजवादी पार्टी को वोट करने का अपील किया।
बताते चले कि, नगर निकाय चुनाव को लेकर कस्बे में सरगर्मी काफी तेज हो गई है, वही समाजवादी पार्टी के सिम्बल से निकाय चुनाव में चेयरमैन प्रत्याशी बैजू यादव ने नगर के माताओं से आशिर्वाद प्राप्त करते हुवे साइकिल चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाने का अपील करते हुवे कहा कि, नगर को स्मार्ट सिटी बनाने को संकल्पित आपका बेटा बैजू यादव को भारी मतों से विजयी बनाएं।
जन सम्पर्क के मौके पर बैजू यादव को महिलाओं एवं बुजुर्गों सहित युवाओं का भारी समर्थन मिल रहा है, विदित हो कि, नगर निकाय चुनाव में बैजू यादव के तूफानी दौरे व बढ़ते जनाधार की चर्चा अब नगर के 14 वार्डो में फैल रही है। जन संपर्क के दौरान बैजू यादव टीम वचन पत्र भी जनता में प्रेषित कर रहे है।
इस दौरान सपा सभासद प्रत्याशी नीरज गुप्ता, रियाज अहमद, विजय यादव आदि की उपस्थिति रही।
Post a Comment