अमन व भाई चारे के साथ मनाए ईद उल फित्र का त्यौहार--- युनुस खान
लक्ष्मीपुर से खुर्शीद आलम खान व गणेश यादव की रिपोर्ट
ईद उल-फ़ित्र मुस्लमान रमज़ान उल-मुबारक के एक महीने के बाद एक मज़हबी ख़ुशी का त्यौहार मनाते हैं, जिसे ईद उल-फ़ित्र कहा जाता है। ये यकुम शवालुल मुकर्रम्म को मनाया जाता है। समाज सेवी मुहम्मद युनुस खान ने बताया ईद उल-फ़ित्र इस्लामी कैलेण्डर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन मनाया जाता है।
इसलामी कैलंडर के सभी महीनों की तरह यह भी नए चाँद के दिखने पर शुरू होता है। मुसलमानों का त्योहार ईद मूल रूप से भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है।
इस त्योहार को सभी आपस में मिलकर मनाते हैं और खुदा से सुख-शांति और बरक्कत के लिए दुआएं मांगते हैं। पूरे विश्व में ईद की खुशी पूरे हर्षोल्लास से मनाई जाती है। समाज सेवी युनुस खान ने लोगों से अपील की शांति और आपसी सौहार्द के साथ मनाएं ईद का पर्व।
Post a Comment