मादक प्रदार्थ हेरोइन के साथ नौतनवा का एक युवक गिरफ्तार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मादक प्रदार्थ हेरोइन के साथ नौतनवा का एक युवक गिरफ्तार



सोनौली महराजगंज।
भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर के पगडंडियों पर चेकिंग के दौरान एसएसबी और सोनौली पुलिस की सयुक्त टीम ने एक युवक के पास मादक प्रदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है।

शनिवार की सुबह एसएसबी और सोनौली पुलिस सोनौली सीमा के पगडंडी मार्ग श्याम काट बगीचे के पास पगडंडियों के रास्ते नेपाल जाने वाले लोगो की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक युवक भारत से नेपाल की तरफ जाते दिखाई दिया जिसे टीम ने रोक कर जांच किया तो उसके पास 15 ग्राम हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अमित मद्देशिया निवासी धनश्याम नगर नौतनवा बताया।

कोतवाल अभिषेक सिंह ने बताया कि हेरोइन के साथ पकड़े गए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.