सोनौली बॉर्डर: प्रयागराज की घटना के बाद भारत नेपाल सीमा पर अलर्ट
सोनौली महराजगंज।
प्रयागराज में माफिया आतिक और उसके भाई असरफ के हत्या के बाद से ही पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस अलर्ट हो गई है। साथ-साथ यूपी के पूरे जनपद में धारा 144 भी लगा दी गई है। भारत-नेपाल की सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हैं। नेपाल से हर आने जाने वालों की एसएसबी के जवानों के द्वारा सघन तलाशी की जा रही है।
सोनौली सीमा के मुख्य गेट पर एसएसबी और पुलिस के जवान नेपाल भारत प्रवेश करने वालों की सघन तलाशी कर रहे हैं। संदिग्ध प्रतीत होने पर उनके आईकार्ड चेक कर और पहचान की पुष्ठी हो जाने के बाद भारत में प्रवेश करने दिया जा रहा है। सीमा पर लगे सीसीटीवी से भी निगरानी बनाई गई है। डॉग डॉग स्क्वायड के द्वारा सामानों की जांच की जा रही है।
सरहद की पगडंडी रास्तों पर एसएसबी जवानों के द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है। जिससे कोई भी अपराधिक या अराजकता फैलाने वाला व्यक्ति नेपाल से भारत में प्रवेश न कर सके। एसएसबी 22वीं वाहिनी के सेना नायक एल पी उपाध्याय का कहना है कि भारत नेपाल सीमा पर अलर्ट घोषित होने से सतर्कता बढ़ा दी गई है।
Post a Comment