सोनौली में पुलिस ने किया रूट मार्च, दिलाया सुरक्षा का भरोसा
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज
नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर प्रशासन सतर्क है। नामांकन के बाद एसडीएम नौतनवा एवं सीओ नौतनवा के नेतृत्व में पुलिस ने सोनौली कस्बा में रूट मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया।
बुधवार की शाम सर्किल के पुलिस बल के साथ एसडीएम नौतनवा दिनेश कुमार मिश्र एवं सीओ अजय सिंह चौहान ने रूट मार्च कर नगर के लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। सीओ अजय सिंह चौहान ने बताया कि चुनाव शांति पूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने को लेकर नगर में रूट मार्च किया गया। चुनाव में अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
इस मौके पर कोतवाल अभिषेक सिंह, चौकी प्रभारी अंकित सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
Post a Comment