नेपाल के आठ नाबालिक किशोर बरामद, दो हिरासत में
मजदूरी करने जा रहे थे गोरखपुर से हरिद्वार
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर के रास्ते नेपाल से भारत मे जा रहे आठ नाबालिक किशोर के साथ दो युवकों को हिरासत में लेकर एसएसबी ने नेपाल पुलिस को सौप दिया है। सभी किशोर को गोरखपुर फिर हरिद्वार ले जाने की योजना थी।
मंगलवार की देर शाम एसएसबी भारत से नेपाल आने जाने वाले यात्रियों की रूटीन जाच कर रही थी। इस दौरान दो युवक आठ नाबालिक बच्चो के साथ भारत मे जाने के लिए नो मेंस लेंड तक पहुँचे। मानव तस्करी की आशंका को लेकर एसएसबी जवानों ने उन्हें रोक लिया।
एसएसबी सहायक कमांडेंट अमित कुमार ने बताया कि आठ नाबालिक बच्चो को रोककर जवानों द्धारा रोक कर पूछ्ताछ किया गया सभी आठ वर्ष से 16 वर्ष के है। जब उनसे भारत आने का कारण पूछा गया, तो कुछ भी ठीक से नहीं बता पा रहे थे। फिर बताया कि दीपक चायीं निवासी भैरहवा जिला-रूपनदेही ने हमें मजदूरी के लिए गोरखपुर ले जा रहै है। गोरखपुर से आगे बैजराम चायिं हमे हरिद्वार लेके जायेंगे हरिद्वार से आगे पदम सिंह ठेकेदार द्वारा इनको काम करने के लिए कहीं और ले जाने की योजना थी मामला कुल मिला कर बाल तस्करी का लग रहा था।
हैंडलर दीपक और बेजराम सहित आठ नाबालिक बच्चो को अग्रिम कार्यवाही के लिए नेपाल बेलहिया पुलिस को सौप दिया गया है।
Post a Comment