त्योहारों के मद्देनजर पुरन्दरपुर थाना परिसर में पीस कमेटी का हुआ आयोजन
क्राइम रिपोर्टर वसीम खान के साथ खुर्शीद आलम खान की रिपोर्ट
पुरन्दरपुर थाना परिसर में रमजान के त्यौहार के मद्देनजर पुरन्दरपुर प्रभारी निरीक्षक पुरुषोत्तम राव एवं फरेंदा क्षेत्राधिकारी ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ आवश्यक बैठक किया। आने वाले ईद उल फितर त्यौहार को लेकर चर्चा किया, वहीं मुस्लिम धर्मगुरुओं एवं समुदाय के लोगों को शांतिपूर्वक त्योहार मनाए जाने के निर्देश दिए गए।
ईद के त्योहार को लेकर गुरुवार को पुरन्दरपुर थाना परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुरुद्ध कुमार व एसओ पुरन्दरपुर पुरुषोत्तम राव ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर भाई चारे के साथ त्योहार मनाए जाने की अपील किया।
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि पूर्व की भांति उन्हीं स्थानों से शोभायात्रा निकलेगी, जिन स्थानों से पहले निकलती थी। कोई भी नये स्थान से शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी। शोभा यात्रा के दौरान किसी भी तरह के अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग व प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा नहीं की जाएगी, वहीं रमजान के त्योहार को लेकर कई बिंदुओं धर्मगुरुओं से चर्चा किया। इस मौके पर क्षेत्र के धर्म गुरुओं के साथ साथ ग्राम प्रधान व क्षेत्र के बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे।
वही सभी ने उच्चाधिकारियों के सुझाव को गंभीरता से लेते हुए अमल करने का आश्वासन दिया हैं। इस दौरान सीओ फरेंदा अनुरुद्ध कुमार, एसओ पुरन्दरपुर पुरुषोत्तम राव, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव, लवकुश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, अशोक यादव, व मुस्लिम धर्म सहित तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग एवं थाना क्षेत्र के दर्जनों ग्राम प्रधान व प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Post a Comment