Sonauli City: न्याय पंचायत महुअवा सभापति को बधाई देने पहुचे दीपक बाबा, फूल मालाओं से किया स्वागत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Sonauli City: न्याय पंचायत महुअवा सभापति को बधाई देने पहुचे दीपक बाबा, फूल मालाओं से किया स्वागत


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली/महराजगंज।

आदर्श नगर पंचायत सोनौली के लोकप्रिय चेयरमैन प्रत्याशी के लिस्ट में प्रथम श्रेणी के तेजतर्रार बसपा नेता दीपक बाबा (DEEPAK BABA) ने महुअवा न्याय पंचायत से नवनिर्वाचित सभापति दिनेश सिंह को उनके आवास पर पहुच उनका सम्मान एवं स्वागत किया।


इस मौके पर चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा ने कहा कि, स्थानीय किसानों के हित के लिए साधन सहकारी समिति का गठन किया जाता रहा है, इसी समिति से खेतिहर किसानों को खाद एवं बीज किसानों को उचित मूल्य पर प्रदान किया जाता है।

इस भेंटवार्ता में चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा ने नवनिर्वाचित सभापति से कहा कि, अब नगर को खाद एवं बीज के लिए भटकना ना पड़े, जनता ने जो विश्वास आप पर किया है उसपे खरा उतरना है एवं नगर के किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए मैं दीपक बाबा आपके साथ हर कदम पर खड़ा हूं।

इस मौके पर रमेश चंद्र त्रिपाठी, सन्नी गौड़, अमित त्रिपाठी उर्फ मंटू, सबरे आलम, शाहिद अंसारी, जावेद खान, सरवन शुक्ला आदि ने बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.