Sonali Border Edition: किराएदारो का सत्यापन कराने के लिए मकान मालिको को निर्देश - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Sonali Border Edition: किराएदारो का सत्यापन कराने के लिए मकान मालिको को निर्देश



सोनौली महराजगंज

भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय महत्व का सरहदी कस्बा एवं अतिसंवेदनशील बॉर्डर सोनौली में हजारो की तादात में रह रहे किराए दारो का कोई रिकॉर्ड ना तो मकान मालिक के पास है ना ही यह स्थानीय पुलिस प्रशासन को कोई जानकारी है। जिसको लेकर सोनौली पुलिस ने मकान मालिकों को अपने अपने किरायेदारों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया है।

नगर पंचायत सोनौली भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित नेपालियों के लिए एक बडा बाजार है, वही इस नगर में हजारों किराए दार है, जिनमे किसी का कोई प्रामाणिक प्रमाण पत्र ना तो मकान मालिक के पास है ना ही किरायेदारों की सूची स्थानीय पुलिस प्रशासन को मुहैया कराई गई है।

बॉर्डर पर अन्य जिलों एवं प्रान्तों से आये लोगो की लगातार बढ़ती संख्या को लेकर भारी चिंता जताते हुवे भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल ने स्थानीय पुलिस से सीमावर्ती क्षेत्र के गांव में पिछले एक साल से रहने वाले लोगो का सत्यापन कराने की मांग किया है। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती नगर पंचायत के पूर्व में गांव रहे जुगौली, सुकरौली केवटलिया में कई बाहरी लोगों को देखा गया है।

इस सम्बंध में चौकी प्रभारी अंकित सिंह ने बताया कि किराएदार अपने निवास पते को सत्यापन कराएं व चरित्र प्रमाण पत्र जमा कराए व मकान मालिकों से अपील किया कि, पते की सत्यापन एवं चरित्र प्रमाण पत्र मिलने के बाद ही घर दुकान किराए पर दें।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.