Nagar Nikay Election 2023: खुद की अस्मिता के लिए लड़ेंगे सियासी खेमें, किसके ताबूत की होगी अंतिम कील--अनुराग मणि - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Nagar Nikay Election 2023: खुद की अस्मिता के लिए लड़ेंगे सियासी खेमें, किसके ताबूत की होगी अंतिम कील--अनुराग मणि


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से लगायत विधानसभा के आम चुनावों तक पटखनी खा चुके जिले के दो प्रमुख सियासी गुट आज अपनी अस्मिता को सहेजे रखने को बेताब दिख रहे है।

प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद,महराजगंज के सियासी फलक पर कुंवर व मणि दो-दिग्गज खेमें कभी दो ध्रुवों के तौर पर जाने जाते थे। जिले के विभिन्न विधानसभाओ में टिकटों के वितरण से लगायत,पार्टीगत उम्मीदवारों के चयन में इनका सीधा दखल काबिलेतारीफ  हुआ करता था।

आज उक्त उद्गार युवा नेता व समाजसेवी अनुराग मणि त्रिपाठी ने अपने पसंदीदा समाचार चैनल प्रथम 24 न्यूज़ पर व्यक्त किए।

इस क्रम में उन्होंने बताया कि सोनौली कस्बे का संपन्न होने जा रहा निकाय चुनाव कई मायने में ऐतिहासिक साबित होने जा रहा है।एक तरफ यहां के सियासी ध्रुवीकरण का अभेद ढांचा गंगा-जमुनी तहजीब के आगे दम तोड़ता नज़र आने लगा है।जो नौतनवाॅ विधानसभा के सत्तारूढ दल के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है, तो वहीं दूसरी तरफ दोनों दिग्गज खेमे इस गंगाजमुनी तहजीब की लहलहा रही फसल से खुद के सियासी परचम को पुनः एक बार बुलंद करने की जुगत में जी-जान से जुट गए है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.