मेन गेट बंद रहा फिर भी हो गई चोरी, मई माह में थी लड़के की शादी
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नम्बर 06 गांधी नगर में चार दिनों के लिए नेपाल गए एक व्यक्ति के बन्द पड़े मकान में घुस कर चोरों ने लाखों रुपये गहने व करीब दो लाख रुपये चुरा ले गए हैं। घटना की जानकारी मकान मालिक को तब लगी जब वह वृहस्पतिवार की शाम तीन बजे वापस घर लौटे। पीड़ित परिवार ने पुलिस को घटना सूचना दी है। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। और आसपास के लोगो से पूछताछ कर रही है।
यतींद्र नाथ शुक्ला निवासी वार्ड नं 6 गांधी नगर ने बताया कि धर के पीछे दीवार से चोर घुस आए और सरिया जैसे वस्तु से , चार रूम का ताला तोड़कर लाखों रुपये की चोरी की और गहना उठा ले गए। उन्होंने बताया कि 25 मार्च नेपाल चले गए थे वृहस्पतिवार की दोपहर 3 बजे घर खोला तो देखा अंदर से सभी चार कमरों में दरवाजे खुले हुए हैं, अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था जिसमें 2 लाख रुपये भारतीय और 90 हजार रुपये नेपाली। सहित गहने थे, मई में लडके की शादी तय हुई थी।
कोतवाल अभिषेक सिंह ने बताया कि घटना दो दिन पुरानी लग रही है। जाच किया जा रहा है।
Post a Comment