Indonepal border sonauli: नशीले पदार्थ के साथ नेपाल का एक युवक गिरफ्तार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Indonepal border sonauli: नशीले पदार्थ के साथ नेपाल का एक युवक गिरफ्तार


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज

बहार्ट नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर के पगडंडियों पर एसएसबी और सोनौली पुलिस ने सयुक्त गस्त के दौरान भारत से नेपाल जा रहे एक युवक के पास मादक प्रदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है।

बुधवार की सुबह चौकी प्रभारी सोनौली अंकित सिंह और एसएसबी इंस्पेक्टर जयंता धोष सरहद के पगडंडियों पर सयुक्त रूप से गस्त कर रहे थे।

इस दौरान पिलर नम्बर 517/1 के निकट एक युवक पैदल ही नेपाल की तरफ जा रहा था। जिसे जवानों ने रोक लिया और उसकी तलासी लेने के दौरान उनके पास 12 ग्राम हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना नाम अनवर अली निवासी बेथरी रूपनदेही नेपाल बताया।

कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि हेरोइन के साथ पकड़े गए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.