बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने रिटेल मियादी जमाराशियों पर ब्याज़ दरें बढ़ायी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने रिटेल मियादी जमाराशियों पर ब्याज़ दरें बढ़ायी


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
लखनऊ उत्तर प्रदेश

भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा (बैंक) ने  घरेलू रिटेल मीयादी जमाराशियों पर चुनिंदा अवधियों के लिए ब्याज़ दरों में 25 बीपीएस की बढ़ोत्तरी की घोषणा की है इनमें  एनआरओ और एनआरई मीयादी जमाराशियां भी शामिल हैं। यह दर 2 करोड़ रुपये से कम की जमा-राशि पर लागू होगी।

इसी के साथ बड़ौदा टैक्स सेविंग्स मीयादी जमाराशि के साथ-साथ बड़ौदा एडवांटेज मीयादी जमाराशि  पर भी ब्याज़ दरों में बढ़ोत्तरी की गई है, जो एक गैर-प्रतिदेय रिटल मीयादी जमाराशि योजना है। इससे पहले भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने दिसंबर 2022 में रिटेल मीयादी जमाराशि की ब्याज़ दरों में 65 बीपीएस  तक और नवंबर 2022 में 100 बीपीएस  तक की बढ़ोत्तरी की हैं। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मौजूदा और नए, दोनों तरह के ग्राहक पूरे भारत में बैंक की किसी भी शाखा में जाकर अपनी एफडी खाता को खोल सकते हैं। मौजूदा ग्राहक बैंक के मोबाइल ऐप (बॉब वर्ल्ड)/नेट बैंकिंग (बॉब वर्ल्ड इंटरनेट) के माध्यम से भी ऑनलाइन एफडी खाता को खोल सकते हैं।

एलान के मुताबहिक बैंक आफ बड़ौदा अब तीन से पांच सालों के लिए जमा की जाने वाली राशि पर पहले 6.25 फीसदी की जगह 6.50 फीसदी ब्याजदेगा जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 6.90 की जगह 7.15 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं पांच सालों से अधिक व दस वर्ष की अवधि के लिए जमाराशियों पर आम नागरिकों को 6.50 फीसदी तो वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 फीसदी ब्याज दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.