देश की जनता एवं संविधान की रक्षा हेतु लगातार सत्ता के विरूद्ध सड़क से सदन तक किये जा रहे संघर्ष...कांग्रेस
लखनऊ उत्तर प्रदेश।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नीतियों, उसकी समावेशी विचारधारा एवं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 मल्लिकार्जुन खड़गे जी, पूर्व अध्यक्ष मा0 श्रीमती सोनिया गांधी जी, सांसद मा0 श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में चलाई गई ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ तथा उसके विस्तारित ‘‘हाथ से हाथ जोड़ो’’ अभियान से प्रभावित होकर तथा राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी द्वारा देश की जनता एवं संविधान की रक्षा हेतु लगातार सत्ता के विरूद्ध सड़क से सदन तक किये जा रहे संघर्षाे से प्रेरित होकर आज समाजवादी पार्टी युवजन सभा के शहर अध्यक्ष जमाल अख्तर, तथा उपाध्यक्ष अब्दुल बासित के साथ अरफत शेख, सलमान अहमद, हंजला अतीक, अब्दुल रहमान, अनीस रजा खान, मोहम्म्द शमसुल हसन सिद्दीकी, शादाब अहमद, मुहील आसिफ सैफी, सहित सैकड़ों समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम, प्रदेश महासचिव, प्रशासन प्रभारी दिनेश सिंह, संगठन सचिव अनिल यादव, के समक्ष प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने अपने सम्बोधन में सदस्यता ग्रहण करन वाले समाजवादी पार्टी के नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि आज देश में नफरत एवं विघटन की राजनीति हो रही है। जनता के मूल मुद्दों से ध्यान भटकाकर उन्हें जाति-धर्म के नाम पर आपस में लड़ाने का प्रयास किया जा रहा। पीड़ित जनता की समस्याओं को जानने एवं समझने के उद्देश्य से ही हमारे नेता आदरणीय श्री राहुल गांधी जी द्वारा ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ निकाली गई है। हम सभी को उनके संकल्प के साथ आगे बढ़ते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है और मैं पूरी आशा करता हूं कि श्री राहुल गांधी जी की आशाओं के अनुरूप कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था रखते हुए आप कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पंकज तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर उत्तर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अखलाक अहमद खान, अख्तर मलिक, महासचिव संगठन प्रभारी शाहनवाज खान, अनीस अख्तर मोदी, जावेद अहमद सहित तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।
Post a Comment