बैरवा चंदनपुर में चौपाल का हुआ आयोजन🚶 विकास पर हुई चर्चाएं सुनी गई समस्या - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बैरवा चंदनपुर में चौपाल का हुआ आयोजन🚶 विकास पर हुई चर्चाएं सुनी गई समस्या



अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट 

विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के ग्राम सभा बैरवा चन्दनपुर मे शुक्रवार को पंचायत भवन पर एक चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे सरकार के विकास कार्यों पर चर्चा हुई और ग्राम सचिव अनुरोध प्रसाद ने मुख्यमंत्री की चिट्टी को ग्रामीणों के सामने पढ़कर सुनाया। ग्रामीणों ने भी अपनी समस्या ग्राम प्रधान मकसूद आलम को बताई जिसपर कुछ का समाधान तत्काल हो गया और बाकी का जल्द पूरा करने आश्वासन दिया।

चौपाल मे सड़क, नाली, पी एम किसान, पेंशन, राशन, आवास, सफाई का मुद्दा भी आया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी घनश्याम,रोजगार सेवक इन्द्र कुमार, लेखपाल जहरुद्दीन, कोटेदार शीतल प्रसाद, मसऊद आलम, परवेज, छोटक कमाल, एहसान,रमेश, रिंकू के साथ सभी आँगनबाड़ी कार्यकतरी मौजूद रहीं l

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.