प्राथमिक विद्यालय श्याम काट में शुक्रवार को परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
असलम खान
सोनौली महराजगंज
नौतनवा विकास खंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय श्याम काट में शुक्रवार को परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि अमर उजाला समाचार पत्र के स्थानीय प्रतिनिधि दिनेश चंद जायसवाल ने बच्चों को पुरस्कृत कर उनका मुंह मीठा कराया और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन प्रयत्न चलने की एक प्रक्रिया है। इसमें कभी ह्रोत्साहित नही होना चाहिए। मन लगाकर कठिन परिश्रम से विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाता है।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के बच्चों को ट्राफी और मेडल तथा सांत्वना पुरस्कार के रूप में कापी स्टेसनरी देकर बच्चों की हौसला अफजाई किया। वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेट किया गया ।
इस अवसर पर अध्यापक मुरसलीन खान, उमेश चंद, गौतम कुमार राय एवं बच्चों सहित तमाम ग्राम वासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा मित्र आनन्द मणि त्रिपाठी द्वारा किया गया।
Post a Comment