महराजगंज से बड़ी खबर: इंद्रासन हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

महराजगंज से बड़ी खबर: इंद्रासन हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा


संदीप ने इंद्रासन का गला दबाकर किया था हत्या 


क्राइम रिपोर्टर वसीम खान के साथ खुर्शीद आलम खान की रिपोर्ट 

पुरन्दरपुर पुलिस ने मु0अ0स0 87/2023 धारा 302,201, भादवि से सम्बंधित एक नफर वाछिंत अभियुक्त को समय करीब 9.15 बजे चन्दनपुर चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 2 मार्च 2023 को संदीप पुत्र छाँगूर व विजय पुत्र निर्मल के द्वारा रात्रि 9 बजे साथ में लेकर गए थे, इंद्रासन का शव 26 मार्च 2023 को दिन में गांव के पोखरे के पास मिला, उक्त शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और जांच-पड़ताल में जुट गई थी। पुलिस अधीक्षक महराजगंज डा0 कौस्तुभ ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।

लालचन्द पुत्र स्व0 राजेन्द्र निवासी अगया  पुरन्दरपुर द्वारा दिए गये लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस के मुताबिक अगया पुरन्दरपुर निवासी  इन्द्रासन औऱ संदीप पुत्र छांगुर में आपसी रंजिश काफी दिनों से चल रही था। 02 मार्च.2023 को, संदीप और इन्द्रासन और विजय (लोले) तीनों लोग गाँव के बाहर  झामट गांव के सिवान में स्थित पोखरे पर गये और पोखरे के किनारे शराब पीये ,पीने के बाद आपस में गाली गलौज हो गया संदीप द्वारा इन्द्रासन को पकड़ कर गेहूं के खेत में पटक कर अपने हाथों से उसका गला दबा दिया और वहीं पहले से एक लोहे की सरिया रखा था उसी सरिया से इन्द्रासन के सर पर और गले में सरिया से प्रहार किया। जिससे इन्द्रासन की मौत हो गई।

मृतक का फाइल फोटो

संदीप व विजय के द्वारा खेत से उठाकर पोखरे में छिपा दिया था। पोखरे में पड़े पुराने वस्त्र में से एक सफेद रंग की बोरी और साड़ी की खोल निकाल कर लाये और साड़ी को बिछाकर इन्द्रासन को पेट के बल लिटाकर बांध दिए, दोनों लोगों ने इन्द्रासन का सर बोरी से बांध दिये और पोखरे के किनारे हल्के पानी में हाथों से गिली मिट्टी हटाकर उसको लेटाकर बराबर करके ढक दिये।

पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्त चंदनपुर चौराहे पर है और कहीं भागने के फिराक में है, पुरन्दरपुर पुलिस टीम  थाना अध्यक्ष उमेश कुमार, उप निरीक्षक जितेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल मु०असजद, कांस्टेबल हरी प्रताप यादव, का० राजेश यादव, एसओजी टीम निरीक्षक रामकृपाल मय टीम, स्वाट टीम निरीक्षक संजय कुमार दुबे मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक महराजगंज डा0 कौस्तुभ ने इंद्रासन हत्याकांड का खुलासा किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.