खण्ड विकास अधिकारी के नेतृत्व में हुआ किसान मेले का आयोजन● गोष्ठी के जरिए किसानों को दी गई जानकारी
तहसील प्रभारी सुबास चंद्र यादव की रिपोर्ट
कृषि सूचना तंत्र को सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत बुधवार को क्षेत्र पंचायत परिसर फरेंदा में खण्ड विकास अधिकारी सच्चिदानंद शुक्ल के नेतृत्व में किसान मेला का आयोजन किया गया। आयोजित किसान गोष्ठी में आए किसानों को दलहनी ,तिलहनी, व गेहूं के फसल की कटाई मड़ाई आदि के विस्तार पूर्वक तकनीकी जानकारी दी गई।
इसके पश्चात सहायक किसान अधिकारी कृषि इंद्रजीत जयसवाल द्वारा कृषि यंत्रों के विषय में भी जानकारी दी गई। जिला सलाहकार डा० ताहिर अली ने संबोधन में किसानों को बताया कि 50 प्रतिशत अनुदान के तहत अनेक दवाओं का खरीददारी कर सकते हैं।
किसान अपने कृषि खंड इकाई से विभिन्न दवाओं को प्राप्त कर सकते हैं। अंत में खण्ड विकास अधिकारी फरेंदा एसएन शुक्ल ने किसानों का आभार व्यक्त किया और कहा कि कृषि के जरिए देश प्रदेश का विकास सूत्र होता है और किसान ही देश प्रदेश का रिढ है तकनीकी जानकारी के जरिए किसान अपने उत्पाद को बढ़ावा देता है और कृषि यंत्रों को विकसित करता है इसके साथ ही साथ उन्होंने तमाम विकास की योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक दी।
आयोजित गोष्ठी में मोहन प्रसाद, अमित कुमार पांडेय,कमलेश प्रसाद ,मनोज कुमार ,आशीष पांडेय,सुनील कुमार ,राजकुमार ,अतुल प्रताप सिंह ,कृभको के केंद्र प्रभारी रोहित सिंह ,राज कुमार ,संतोष कुमार सहित हर क्षेत्रों के तमाम किसान मौजूद रहे।
Post a Comment