गोलबंद होकर गिरा दी दीवार, धमकी की शिकायत
घटना सीसीटीवी में कैद, पीड़ित का आरोप, नही हो रही कार्यवाही
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
सोनौली कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित वार्ड नंबर 10 जानकी नगर में एक विद्यालय के कुछ लोगों द्वारा रविवार की आधी रात गोलबंद लाठी रॉड से लैस होकर घर में घुसे और दीवार गिरा कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत किया है। दिवाल गिराने का मामला राजनैतिक मोड़ ले रहा है, जो इस समय नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
अर्जुन पुत्र स्वर्गीय हरिकिशुन ने पुलिस को दिए गए तहरीर में लिखा है कि घर के पीछे स्थित विद्यालय के प्रबंधक सहित करीब दस लोग रविवार की रात जब सभी लोग अपने घरों में सो रहे थे, तब गोलबंद होकर हमारे घर के पीछे दीवार को गिराने का प्रयास किया।
तहरीर के मुताबिक अर्जुन गुप्ता ने आरोप लगाया है कि, 5 मार्च अर्धरात्रि करीब 11:30 बजे विद्यालय के प्रबंधक अपने गुर्गों के साथ आये और मेरे घर के पिछले चैनलगेट में ताला लगाकर नवनिर्मित दीवार को सब्बल और लोहे के राड से तोड़ने लगे, घटना को अंजाम दे रहे दबंगो ने हमे जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे, जिसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी को दिया गया, मौके पर पहुची पुलिस के सायरन की आवाज़ को सुन कर दबंग भाग निकले, पीड़ित ने बताया यह कृत्य सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुआ है।
पीड़ित ने बताया कि उक्त जमीन की कई बार पैमाइश हो चुका है। वही एसडीएम नौतनवा ने सीमांकन कर दिया और पुलिस की मौजूदगी में वह दीवाल चलाई गई। किंतु प्रशासन के आदेश पर हमने उसे रोक दिया था और पूर्व चौकी प्रभारी सोनौली मनीषा सिंह ने स्थल की निगरानी के लिए सीसी कैमरा भी लगवा दिया और हिदायत दे गई कि उस पर किसी तरह का जब तक कोई फैसला नहीं आ जाता तोड़फोड़ या निर्माण नहीं होगा। प्रशासन के निर्देश के बाद भी पुलिस को खुला चैलेंज करते हुए दबंगों ने मेरे दीवार को तोड़ने का प्रयास किया वह भी अर्धरात्रि को।
पीड़ित अर्जुन गुप्ता ने कहा कि पुलिस मेरी तहरीर बदलने का प्रयास कर रही है। अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो नौतनवा तहसील में आमरण अनशन के लिए बाध्य होऊंगा और जरूरत पड़ी तो हम आत्मदाह भी करने से परहेज नहीं करेंगे।
इस संबंध में प्रभारी कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने कहा कि, तहरीर मिली है, जांच कर कार्यवाही किया जाएगा।
Post a Comment