सिद्धार्थ उद्योग वाणिज्य संघ रूपनदेही का चुनाव सम्पन्न, ठाकुर कुमार श्रेष्ठ अध्यक्ष निर्वाचित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सिद्धार्थ उद्योग वाणिज्य संघ रूपनदेही का चुनाव सम्पन्न, ठाकुर कुमार श्रेष्ठ अध्यक्ष निर्वाचित


राम गोपाल गोयनका
ब्यूरो रूपनदेही नेपाल

सिद्धार्थ उद्योग वाणिज्य संघ रूपनदेही के शनिवार को मतदान के बाद रविवार की सुबह आयोजित मतगणना अधिवेशन में ठाकुर कुमार श्रेष्ठ ने जीत हासिल की है।  2 हजार 193 मतदाताओं में से 1 हजार 828 लोगों ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिव गौडेल ने बताया कि उनमें से श्रेष्ठ को 1107 वोट मिले और उनके प्रतिद्वंद्वी बिजय पांडे को 687 वोट मिले।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष नेत्र प्रसाद आचार्य ने 1255 वोट पाकर जीत हासिल की है, उनके प्रतिद्वंद्वी अरुण कुमार गोयनका को 547 वोट मिले हैं। इसी तरह उपाध्यक्ष 9 वाणिज्य में गोबिंद ग्यावली ने 1123 मत पाकर जीत हासिल की है, जबकि इसी पद के एक अन्य प्रत्याशी रवि कुमार श्रेष्ठ को 643 मत मिले हैं। दिलीप कुमार कांदु 894 वोट पाकर उद्योग उपाध्यक्ष चुने गए हैं, उनके प्रतिद्वंद्वी हरि बहादुर थापा को 873 वोट मिले थे। कृष्ण प्रसाद घिमिरे को 961 वोट मिले जीते और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी गोपाल भंडारी को 804 वोट मिले थे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी गौडेल ने कहा कि रोहित कुमार अग्रवाल को कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष, संजय कुमार बेरीवाल को सह-कोषाध्यक्ष, अर्पित कुमार अग्रवाल और विकास कुमार गोयनका को कॉर्पोरेट सदस्य और यामाकला नुयूपाने को महिला सदस्य के रूप में और पल्लवी नुयूपाने को महिला उद्योग सदस्य के रूप में निर्विरोध चुना गया है। उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

सीमावर्ती झेत्र के व्यापारियों ने दी बधाई
सीमावर्ती झेत्र रूपनदेही में उधोग वाणिज्य सन्ध में रविवार को मतगणना के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सोनौली के व्यापारी नेताओ ने बधाई दिया है। व्यापारी नेता सुभाष जायसवाल ने बताया कि सीमावर्ती झेत्र में उधोग व्यापार संगठन मजबूत होने से दोनो देशों के व्यापारियों को मजबूती मिलती है। और सहयोग की भावना रहती है। इस मौके पर डॉ शांत कुमार शर्मा, विष्णु भुसाल, प्रकाश पौडेल, विजय रौनियार, बबलू सिंह, हरिश्चंद्र सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.