ग्राम पंचायत मटरा धम ऊर में सीओ एसएसबी व मण्डी सचिव की संयुक्त टीम ने 546 बोरी मटर किया बरामद
खुर्शीद आलम खान की रिपोर्ट
भारत नेपाल के सीमावर्ती ग्रामसभा मटरा धमऊर में बीती रात करीब दस बजे सीओ एसएसबी व मंडी सचिव की टीम ने एक घर में छापेमारी कर बिना मंडी शुल्क अदा किये 436 बोरी मटर बरामद किया है। इसी क्रम में नगर के चमनगंज नहर पुल के समीप एक पिकप पर 110 बोरी मटर बरामद किया गया है।
उपजिलाधिकारी रामसजीवन मौर्य ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करी के लिए मटर इकट्ठा किया जा रहा है
टीम गठित कर निचलौल के चमनगंज नहर पुल के समीप एक पिकप पर 110 बोरी मटर बिना मंडी शुल्क अदा किये पकड़ा गया।
इसी क्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी सूर्यबली मौर्य , एसएसबी झुलनीपुर व मंडी सचिव के साथ छापेमारी कर ग्रामसभा मटरा धमऊर में एक घर मे छिपाकर रखा गया 436 बोरी मटर बरामद किया गया है।
इस दौरान 546 बोरी मटर बरामद कर शुल्क निर्धारण करने के लिए मण्डी सचिव को सौपा गया है।
Post a Comment