Sonauli City: Future chairman candidate away from the public.चुनाव क्या टली, पवेलियन से कई चेयरमैन प्रत्याशी हुवे बाहर, चर्चाओं का बाजार गर्म...जानिए आखिर क्यों..? Vol...1
प्रथम मीडिया नेटवर्क टीम
सोनौली महराजगंज।
नगर निकाय चुनाव की तिथि और आरक्षण
नगर निकाय चुनाव को लेकर ताल ठोक चुके चेयरमैन प्रत्याशियों में से कुछेक भावी चेयरमैन प्रत्याशी अभी से नगर की जनता से दूरी बनाते नजर आने लगे है, जिसकी चर्चा पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में पुरजोर से हो रही है। यह वही भावी चेयरमैन प्रत्याशी थे जो पिछले माह तक चेयरमैन पद के प्रबल दावेदारी करते नजर आ रहे थे, जो अब चुनावी पवेलियन से नदारद हो चुके रहे है।
जनता में चर्चा का बाजार गरमाया हुआ है कि, आखिर कहा गए भावी चेयरमैन पद प्रत्याशी के दावेदार, बताया जा रहा है कि, यह चेयरमैन प्रत्याशी शुरुआती दौर में सबसे तेजी के साथ चुनावी रण में अपना घोड़ा दौड़ाए मगर जैसे जैसे समय का चक्र चलता रहा यह चेयरमैन प्रत्याशी धीरे धीरे गुमनाम होने लगे, जिस पर नगर में मंथन की चर्चा, आग की तरह पूरे नगर पंचायत के 14 वार्डो में चल रहा है।
आर्थिक नगर के रूप में प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय बाजार आदर्श नगर पंचायत सोनौली के निकाय चुनाव को सबसे खर्चीला चुनाव माना जा रहा था, वही लगभग 12 चेयरमैन प्रत्याशी निकाय चुनावी रणभूमि में शंखनाद कर रहे थे, मगर जैसे तैसे 9 माह खींचने के बाद अब 10वे माह में कइयों का चुनावी रथ निकाय चुनाव रणभूमि से किनारा किये नजर आने लगे है, जिसकी "चर्चा ए आम" नगर पंचायत सोनौली के जनता में शुरू हो गया है।
हालांकि अभी कुछेक भावी चेयरमैन प्रत्याशी चुनावी रणभूमि के मैदान में अपना रथ दौड़ा रहे है। अब देखने वाली बात यह है कि, निकाय चुनाव में पार्टी सिम्बल मिलने तक कितने चेयरमैन प्रत्याशी निकाय चुनावी रणभूमि में शंखनाद करते नजर आएंगे।
क्रमशः
Post a Comment