सिरोही राजस्थान: बुद्धिस्ट इंटरनैशनल नेटवर्क ने सौपा ज्ञापन
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही :-विश्वधरोहर भगवान बुद्ध जन्मस्थली लुंबिनी,अजंता गुफा और जुन्नर गुफाओं पर ब्राह्मणवादियो द्वारा कब्जा करने के विरोध में देशव्यापी आन्दोलन के तहत महामहिम राष्ट्रपति के नाम सिरोही में बुद्धिस्ट इंटरनैशनल नेटवर्क के जिला संयोजक कानाराम बौद्ध ने उपखंड अधिकारी सुश्री सीमा खेतान को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन मे बताया की लुंबिनी भगवान बुद्ध का जन्म स्थल है उस पर रामकथा के माध्यम से कब्जा करने की ब्राह्मणवादियो द्वारा कोशिश की जा रही है। इसी तरह महाराष्ट्र में अजंता तथा जुन्नर की गुफाओं पर भी अतिक्रमण कर विराशात का ब्राह्मणीकरण किया जा रहा है, उसका बुद्धिस्ट इंटरनैशनल पुरजोर तरीके से विरोध करता है।
इस अवसर पर मान्यवर कानाराम बौद्ध ने बताया की प्राचीन बौद्ध विराशत हमारी गौरवशाली विरासत है इसकी रक्षा करना सरकार का कार्य है।
इस अवसर पर बामसेफ पूर्णकालिक प्रचारक मदनलाल चौहान, पप्पराम गोल, नता राम उड़, भेराराम, त्रिकमदास,भंवरलाल गोयली उपस्थित रहे।
Post a Comment