पुरन्दरपुर पुलिस ने वारंटी/वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार----भेजा जेल
क्राइम रिपोर्टर वसीम खान के साथ खुर्शीद आलम खान की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक महाराजगंज द्वारा वारंटी/ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान अपर पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी फरेंदा के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी पुरन्दरपुर उमेश कुमार के स्वयं निर्देशन में वारंटी/ वांछित अभियुक्त से संबंधित पंजीकृत मुअसं०38/023 धारा 376,452,504 भदवि से संबंधित अभियुक्त जितेन्द्र पुत्र दीनानाथ ग्राम अचलगढ नर्सरी को पुरन्दरपुर पुलिस टीम प्रभारी उमेश कुमार, कांस्टेबल हरि प्रताप यादव व कांस्टेबल शैलेश सरोज ने ललाइन पैसिया चौराहे से अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
इस संबंध में थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
Post a Comment