पैसे के विवाद को लेकर पैंसठ वर्षीय वृद्ध को पोतों ने गोलियों से भूना, हुई मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पैसे के विवाद को लेकर पैंसठ वर्षीय वृद्ध को पोतों ने गोलियों से भूना, हुई मौत



क्राइम रिपोर्टर वसीम खान के साथ खुर्शीद आलम खान व सुनिल कुमार की रिपोर्ट

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के वन ग्राम सूरपार नर्सरी में बीते बुधवार देर शाम को एक 65 वर्षीय वृद्ध को गोलियों से भून दिया गया, अस्पताल में इलाज के लिए एंबुलेंस से बनकटी भेजा गया, चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।

मिली जानकारी के अनुसार पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत वन ग्राम सूरपार गोबरहिया में लाले पुत्र काशी सहानी उम्र करीब 65 वर्ष अपने पुत्री के घर रह रहा था परिवार में पैसे को लेकर विवाद चल रहा था, इसी विवाद को लेकर मृतक के ही पोतों ने गोलियों से भून डाला और फरार हो गए।

सूचना मिलते ही पुरन्दरपुर पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और लाले को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी भेजा, चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, पुलिस अधीक्षक महराजगंज,अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी फरेंदा, थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार, कोतवाली थाना फरेंदा मौके वारदात पर पहुंच कर  घटनास्थल का मुआयना किया और मातहतों को निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने बताया कि पैसे के मामले को लेकर मृतक लाले के पोतों- प्रदीप व दीपक उम्र करीब 26,23 वर्ष निवासी सिद्धार्थनगर ने उक्त घटना को कारित किया, जिनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.