BIG BREAKIMG NEWS: नेपाल गए भारतीय पर्यटकों के साथ हुई मारपीट बन्दूक दिखाकर लूट लिए पैसे - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

BIG BREAKIMG NEWS: नेपाल गए भारतीय पर्यटकों के साथ हुई मारपीट बन्दूक दिखाकर लूट लिए पैसे



✒️बनारस के पांच दोस्त पशुपतिनाथ दर्शन कर लौट रहे थे वापस 

✒️दो दोस्तों से लुटे गए पैसे, तीन के एकाउंट में नही था खाली

✒️ नेपाल में लगातार भारतीय पर्यटकों को बनाया जा रहा निशाना


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली।महराजगंज।

नेपाल में भारतीय पर्यटकों के साथ लूटपाट और मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ियों के मुताबिक उन्होंने इसकी शिकायत नेपाल काठमांडू पुलिस से की मगर उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। किसी तरह सोनौली भारत पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन एवं धूमने के लिए वाराणसी के पाँच दोस्त एक साथ वृहस्पतिवार को काठमांडू पहुचे वहां दर्शन के बाद होटल जाते समय कुछ लोगो ने उन्हें रोक लिया और बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की खाते के पड़े रकम ट्रांसफर कर भगा दिया। किसी तरह वहां से बच कर सोनौली सीमा पर पहुंचे पर्यटकों ने पुलिस को आप बीती बताते हुए शिकायती पत्र दिया है।

नेपाल पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन और धूमने के लिए
विनय कुमार, उदल कुमार, अजय कुमार, शिवम, जय नाथ निवासी गड्सरा पोस्ट चोलापुर जिला वाराणसी पाँचो दोस्त वृहस्पतिवार को बस से काठमांडू पहुचे और दर्शन के बाद होटल में रुकने के लिए उन्हें एक आदमी मिला उसने होटल और पोखरा ले जाने के लिए सभी को झांसे में लेकर एक रूम के पर ले गए और कुछ और लोग आ गए उन्हें रोक लिया और बन्दूक दिखा कर मारपीट कर लूट लिए।

जिसमे विनय के खाते से गूगल पे के माध्यम से पाचस हजार और रूदल के खाते से पाँच हजार निकाल कर डरा धमका कर भगा दिया गया। अन्य तीन साथियों के मोबाइल भी चेक किया लेकिन एकाउंट में पैसे नही थे। जब वह घटना की शिकायत लेकर नेपाल पुलिस के पास गए। तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित विनय ने बताया कि घटना के बाद उक्त लोग हम लोगो का पीछा करने लगे। हम लोग काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास पर गए वहां शिकायत के बाद किसी तरह सोनौली पहुचे है।

कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया की वाराणसी के पाँच पर्यटकों ने नेपाल में रकम लूट होने की शिकायत की है। जिसमे से दो लोगो से पैसे लिए गए है। मामले में नेपाल पुलिस से वार्ता की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.