महाराजगंज में 503 महिलाओं को स्वच्छता प्रहरी के रूप में प्रशिक्षित किया गया
हार्पिक सेफर टॉयलेट फॉर आल के अंतर्गत दस्त प्रबंधन हेतु WHO-07 बिंदु पर 503 महिलाओं को स्वच्छता प्रहरी के रूप में प्रशिक्षित किया गया।
कोल्हुई महराजगंज।
रेकिट इंडिया और जागरण पहल के संयुक्त तत्वाधान में संचालित परियोजना डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के अंतर्गत डायरिया नेटजीरो एवं हार्पिक सेफर टॉयलेट फॉर आल का सफल संचालन किया जा रहा है। परियोजना के अंतर्गत जिले में चयनित स्वयं सेवी महिलाये लीड स्वछता प्रहरी के रूप में सक्रीय है I इनके द्वारा जिले के विबिन्न 05 विकास खण्डों के लगभग 50 गांवो की स्वयं सेवी महिलाओ का चयन किया गया था और उन महिलाओ को स्वच्छता प्रहरी के रूप में सक्रीय भूमिका निभाने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया और अभी तक 34 बैच के माध्यम से 503 महिलाओं को दस्त प्रबन्धन हेतु विश्व स्वास्थ संगठन द्वारा सुझाये गए सात सूत्रीय कार्यक्रम पर प्रशिक्षित किया गया।
ओम प्रकाश, राज्य समन्वयक, पहल ने बताया कि महिलाओ को मुख्यतः 07 बिन्दुओं पर प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि उनके आस पास कोई भी 0 से ०५ वर्ष का बच्चा डायरिया जैसी संक्रामक बीमारी की चपेट में ना आये और उनके चरों तरफ स्वच्छ और स्वस्थ्य वातावरण का निर्माण हो सके I खगेन्द्र मिश्र ज़िला समन्वयक, पहल ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान उपयोग की जाने वाली प्रशिक्षण सामग्री काफी सहज और रोचक है जिनका उपयोग महिलाये आसानी से विषय को समझने के लिए करती है। प्रशिक्षण का समापन मौके पर उपस्थित विकास खंड अधिकारी, ग्राम प्रधान, प्रधान अध्यापक आदि के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र देकर किया गया।
Post a Comment