NEPAL BREAKING: सिद्धार्थनगर नगर पालिका मेयर के खिलाफ आखिर क्यों जनता ने हल्ला बोला
✒️ छुट्टा गाय और पशुओं को ट्रक के पीछे रस्सी से घसीटने का मामला गरमाया
रूपनदेही नेपाल।
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
रूपनदेही की सिद्धार्थनगर नगर पालिका के द्वारा खुलेआम छुट्टा जानवरों को ट्रक से बांधकर घसीट कर ले जाने की आलोचना की गई है। लू 1 सी 362 नंबर के एक ट्रक के पीछे एक सांड को बांधकर खींचे जाने की तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने के बाद आवारा पशुओं के प्रबंधन के लिए चलाये जा रहे अभियान को लेकर सिद्धार्थनगर पालिका की आलोचना और विरोध जनता द्वारा सड़को पर किया गया है।
तस्वीर में दिख रहा है कि एक पशु को नगर निगम के ट्रक के पीछे बांधकर घसीटा जा रहा है। वही इससे कुछ समय पहले बुद्धाचौक में एक गाय को ट्रक के पीछे बांधे जाने का दृश्य सोशल मीडिया पर छाया हुआ था।
भैरहवा के स्थानीय युवकों ने बुधवार को सांझ नगर पालिका कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए कहा कि छुट्टे जानवरों को संभालने के नाम पर बेरहमी से घसीटा गया।
नेकपा एमाले सिद्धार्थनगर के सचिव व भीम अस्पताल विकास समिति के अध्यक्ष नारायण प्रसाद भंडारी ने कहा कि जिंदा गायों को बांधकर ट्रक से खींचकर खून नहीं बहाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बारे में मेयर को जवाब देना चाहिए।
जाने-माने अधिवक्ता बंजाडे ने कहा, ''गाय और बैलों के प्रबंधन के नाम पर सिद्धार्थनगर नगर पालिका का इस तरह के कृत्य करने का क्या मतलब है।
स्थानीय लोगों ने यह भी मांग की है कि इस कृत्य में शामिल लोगों को आवारा पशु प्रबंधन के नाम पर ट्रक के पीछे बांधकर घसीटा नहीं जाना चाहिए।
सिद्धार्थनगर नगरपालिका के मेयर इश्तियाक अहमद खान ने दावा किया कि दोषी कर्मचारियों को सजा दी जाएगी।
Post a Comment