Sonauli city: बा-हरियों पर निर्भर माननीय लोग, जानिए, आखिर ऐसा क्यो हुआ.... - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Sonauli city: बा-हरियों पर निर्भर माननीय लोग, जानिए, आखिर ऐसा क्यो हुआ....



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

आदर्श नगर पंचायत सोनौली में इन दिनों एक नया ट्रेंड चर्चा में आ रहा है, नगर निकाय चुनाव में ताल ठोक रहे प्रत्याशी इस बार बाहरी बनाम अंदर की लड़ाई में विकल्प ढूढ़ रहे है। यही कारण है कि कुछ प्रत्याशी वोटरों में अपनी पकड़ बनाने के लिए नगर पंचायत के बाहर से लोगो को आमंत्रित कर रहे है।

निकाय चुनाव के खिलाड़ियों का मानना है कि, बाहरी लोग उन्हें कुर्सी पर बैठा कर ही दम भरेंगे, अब सवाल यह है कि, यह बाहरी लोग है कौन तो, इस श्रेणी में श्रेष्ठता के साथ दो विशेष लोग है, जिसमे सबसे पहले श्रेष्ठ वह लोग है जो एक खास स्थान रखने वाले है, जिनके दम पर प्रत्याशी लोग दम्भ भर रहे हैं, वही दूसरे श्रेष्ठ लोगो की श्रेणी में वह लोग है, जिन्हें यह जानते पहचानते है।

आखिर क्यों पड़ी जरूरत:

इन दोनों प्रकार के श्रेष्ठजनों के बल बुद्धि के दम पर सोनौली में निकाय चुनाव में प्रत्याशी अपनी धमक और पकड़ बना रहे है। जानकारी देते चले कि, आदर्श नगर पंचायत सोनौली में बहुतायात संख्या उन प्रत्याशियों की है जिनको नगर की जनता का देखने का नजरिया कुछ अलग रहा है। यही कारण है कि, नगर में अपनी धमक और हनक बनाने की जुगत में जुटे यह लोग अपने परम सहयोगियों के भरोसे पर निर्भर है।

आदर्श नगर पंचायत सोनौली से चेयरमैन प्रत्याशी के रूप में अपनी किस्मत आजमा रहे उन प्रत्याशियों से आपको जल्द रूबरू कराएंगे जिनकी नगर में "चर्चा ए आम" है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.