माता कोटही का निकला नगर में भब्य झांकी, रात भर झूमे लोग जगराते में - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

माता कोटही का निकला नगर में भब्य झांकी, रात भर झूमे लोग जगराते में


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

आदर्श नगर पंचायत सोनौली के प्राचीन समय माता मंदिर जिसे कोटिया मंदिर के नाम से जाना जाता है, इस मंदिर के वार्षिकोत्सव के मौके पर भब्य झांकी मन्दिर परिषर से नगर भ्रमण किया गया, वही मन्दिर परिषर में एक तरफ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया तो वही दूसरी तरफ जगराते में लोग झूमते नजर आए।


बात कर रहे है नगर पंचायत सोनौली के राहुल नगर वार्ड नम्बर 7 की, जहां चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल गुप्ता ने झांकी से लेकर भंडारे व जगराते का पूरा आयोजन स्वयं के सौजन्य से कराया, वही मन्दिर कमेटी ने मंदिर को इस बार बेहतरीन सजावट के जरिये लोगो को आकर्षित करने में खासे कामयाब रहे है।


वही जुलूस की मेजबानी करने खुद पहुचे ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, जुलूस में बसपा चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा, संजीव जायसवाल, प्रेमनाथ सिंह, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल सहित तमाम लोगो की उपस्थिति रही।


बताया जा रहा है कि, इस बार मंदिर में हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति दिखाई है, मिले खबरों के मुताबिक नगर के 14 वार्डो से लोगो की उपस्थिति रही।



मंदिर परिसर में चल रहे भंडारे में अपनी सेवा देते नजर आए वाल्मीकि नगर वार्ड से सभासद प्रत्याशी रवि वर्मा


मन्दिर की भब्यता पर चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल गुप्ता ने कहा कि, सब माता का दिया हुआ है, माता का आशिर्वाद बना रहा तो आने वाले दिनों में इस मन्दिर को बेहतरीन बनाया जाएगा, कन्हैयालाल गुप्ता ने कहा कि, कई योजनाओं पर काम होना है, बस भाजपा का चेयरमैन सोनौली में होना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.