निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारी पूर्ण, जानिए कब होना है निकाय चुनाव - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारी पूर्ण, जानिए कब होना है निकाय चुनाव



प्रतिनिधि- राहुल गुप्ता
लखनऊ उत्तर प्रदेश।

पिछली बार अक्टूबर में हुआ था ऐलान
नगर निकाय चुनाव 2017 की बात करें तो निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश ने 27 अक्टूबर को चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी. नवंबर में तीन चरणों में वोटिंग कराई गई थी और दिसंबर के पहले हफ्ते में मतगणना भी हो गई थी. लेकिन इस बार अधिसूचना नहीं जारी हुई है. हालांकि  यूपी में 17 नगर निगम, 200 से ज्यादा नगर पालिका और 517 नगर पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 5 जनवरी 2022 से पहले पूरी होनी है.


-:उपचुनाव के ऐलान से कार्यक्रम आगे खिसका:-


सूत्रों का कहना है कि दिसंबर के दूसरे हफ्ते में अब राज्य निर्वाचन आयोग नगर निकाय चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है. इस लिहाज से नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया बाईपोल के बाद भी जारी रहेगी. चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल भी मुहैया कराने की चुनौती होगी. आयोग का प्रयास होगा कि चुनाव प्रक्रिया को दिसंबर अंत तक न घसीटा जाए, क्योंकि दिसंबर-जनवरी के अंत में हॉलीडे सीजन शुरू होता है. साथ ही तब भयंकर सर्दी भी मतदाताओं के उत्साह पर पानी फेर सकती है. 

निकाय की समयसीमा पांच जनवरी तक


यूपी में 2017 में नगर निकाय चुनाव में 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 438 नगर पंचायत में हुए थे. इनका समय 5 जनवरी 2023 तक है. अगले निकाय चुनाव की प्रक्रिया इससे पहले ही संपन्न करानी होगी, अन्यथा नगर निकाय के संचालन के लिए प्रशासकों को जिम्मेदारी सौंपनी होगी.

आरक्षण की तस्वीर साफ नहीं


नगर निकाय चुनाव में आरक्षण प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पाई है. नवंबर मध्य में ही नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत का आरक्षण और मेयर और नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की घोषणा होनी थी. लेकिन कौन सी सीट सामान्य, ओबीसी, एससी-एसटी या महिला के लिए आरक्षित होगी, इसकी तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो पाई है.

हालांकि शासन ने सभी नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत की आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली है, जिसकी घोषणा 3 दिसम्बर को शाम तक होना था मगर किन्ही कारणों से दिन और समय टाल दिया गया है। वही सूत्रों की माने तो पिछले कुछ तय आरक्षण को लेकर बोर्ड कमेटी में ही संसय बनी हुई थी जिसके बाद यह निर्णय लेना पड़ा कि, आरक्षण की तिथि को कुछ आगे बढ़ाया जाए। कयास यह भी लगाएं जा रहे है कि, 10 दिसंबर के पहले आरक्षण की अंतिम प्रक्रिया पूरी कर घोषणा कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.