भूसी लदी ट्रक चारपहिया वाहन को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटी
ट्रक पलटने से भूसी में तीन लोग दबे, तीनों को सीएचसी बनकटी भेजा गया
एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ सुनिल कुमार व खुर्शीद आलम खान की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के थाना पुरन्दरपुर गेट के सामने शनिवार को दोपहर बाद लगभग दो बजे भूसी से लदी ट्रक संख्या यूपी 51 टी 9011 एक चार पहिया वाहन को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें धान की भूसी लदा था। इस दौरान तीन व्यक्ति भूसी के नीचे दब गए। बिंजा पुत्र गोकुल उम्र करीब 42 वर्ष ग्राम अगया थाना पुरंदरपुर, प्रमोद पुत्र बद्री ग्राम गोपलापुर थाना फरेंदा व एक अज्ञात सहित तीन लोग भूसी में दब गए।
पुरन्दरपुर पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को बाहर निकालकर सीएससी बनकटी भेजवाया गया। एक व्यक्ति ठीक है, वह अपने घर चला गया। बाकी दो व्यक्तियों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में चल रहा है, दोनों व्यक्तियों की स्थिति ठीक है।
Post a Comment