सोनौली: नगर निकाय चुनाव सिर पर आते ही नगर में बजने ताबड़तोड़ लगे डीजे साउंड, बच्चों पर पड़ रहा दुष्प्रभाव, पढ़ाई हो रही बाधित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली: नगर निकाय चुनाव सिर पर आते ही नगर में बजने ताबड़तोड़ लगे डीजे साउंड, बच्चों पर पड़ रहा दुष्प्रभाव, पढ़ाई हो रही बाधित

विद्यालय के करीब प्रचार वाहन के साउंड बन्द करे या आवाज धीमी करें❌ स्कूलो के आसपास साउंड बन्द कर के चले



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटे प्रत्याशियों में एक ध्वनि युद्ध सा छिड़ गया है, नगर में करीब दर्जनों वाहनों पर लदे बड़े बड़े डीजे साउंड से ध्वनि प्रदूषण में बहुत भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। वाहनों पर बज रहे तेज डीजे साउंड से कमजोर दिल वालो को खतरा बढ़ता नजर आ रहा है तो वही स्कूलो में बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो रही है।

जानकारी देते चले कि, आदर्श नगर पंचायत सोनौली में तेजी से ताबड़तोड़ एक के बाद एक वाहनों में बज रहे डीजे साउंड अब नौनिहालों एवं बुजुर्गों के लिए आफत बनता नजर आ रहा है, डीजे के तेज साउंड से कमजोर दिल वालो को ज्यादा खतरा होने के अंदेशा से इनकार नही किया जा सकता है।



इसी क्रम में बेहद मामरिक अपील किया है नगर के स्कूल ने, स्कूल के तरफ से व्हाट्सएप ग्रुप में अपील किया है कि, स्कूल पास पहुचते ही डीजे साउंड बन्द कर दिया जाए या कम कर दिया जाये, जिससे बच्चे स्कूल में बैठ कर पढ़ाई पूरी कर सके। जिसे आप नीचे स्क्रीन शॉट में देख सकते है... वहीं इनका समर्थन करते हुवे चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा नजर आएं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.