सोनौली: निकाय चुनाव में सिम्बल पर अपनी दाल गलाने की जुगत में लगे चेयरमैन प्रत्याशी, पर्यटक बना नेपाल में करा रहे मौज
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
नगर निकाय चुनाव की आरक्षण आने के बाद भावी चेयरमैन प्रत्याशियों ने टिकट के लिए झोंकी ताकत, आरक्षण आने के बाद दमदारी से प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर गए है, कही पिकअप पर डीजे बज रहा है तो कही बैनर पोस्टर से सजी वाहनों को दौड़ाया जा रहा है।
इसी क्रम में एक तरफ पार्टी हाई कमान में अपनी हनक बनाने के लिए लगातार जनसंपर्क में है तो वही दूसरी तरफ प्रत्याशी पार्टी में अपनी मजबूत दावेदारी को लेकर निकाय चुनाव से जुड़े पार्टी कार्यकर्ताओं को पर्यटक बना कर नेपाल में भ्रमण करा रहे है।
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि, पार्टी सिम्बल को लेकर कुछ प्रत्याशी अपने गरिमा की दाव बना बैठे है, ऐसे में उन्हें हर कीमत पर पार्टी सिम्बल हासिल करने की हर जुगत को आजमा रहे है, इसी क्रम में एक दल को एक प्रत्याशी नेपाल में भ्रमण के नाम पर लगातार आमंत्रित करता आ रहा है। सूत्रों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि, नेपाल निकाय चुनाव की चर्चा और प्रत्याशी पर मंथन हो रहा है कि, हमारा नेता कैसा हो, कौन हो।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि, आज भी एक चेयरमैन प्रत्याशी द्वारा एक दल के कुछ चुनिंदा सदस्यों को लुम्बिनी और बुटवल की सैर सपाटे पर ले जाया गया है।
बात करे सिम्बल और चुनाव की तिथि को लेकर तो, अभी तक नगर निकाय चुनाव व सिम्बल पर किसी पार्टी का कोई अधिसूचना जारी नही किया गया, मगर आदर्श नगर पंचायत सोनौली में सबसे ज्यादा खर्चीला नगर निकाय चुनाव माना जा रहा है, क्योकि आदर्श नगर पंचायत सोनौली में धनकुबेरों ने अपने भंडार खोल दिये है, ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर प्रत्याशी खुद जनसंपर्क में लगे पार्टी से आश्वासन ले रहे है।
Post a Comment