मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के तत्वाधान मे संपर्क फाउंडेशन के द्वारा निपुण भारत मिशन (FLN) के अंतर्गत रेवदर ब्लॉक के राजकीय विद्यालयों को मिला गणित किट एवं 2 दिवसीय प्रशिक्षण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के तत्वाधान मे संपर्क फाउंडेशन के द्वारा निपुण भारत मिशन (FLN) के अंतर्गत रेवदर ब्लॉक के राजकीय विद्यालयों को मिला गणित किट एवं 2 दिवसीय प्रशिक्षण



संवाददाता रणजीत जीनगर
रेवदर:- स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में संपर्क फाउंडेशन एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 16नवम्बर से 17 नवम्बर 2022  तक शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए। रेवदर ब्लॉक के कुल 50 विद्यालयों के गणित विषय के शिक्षकों ने प्राथमिक कक्षा के बच्चों को सही क्रम सही ढंग से पढ़ाने के लिए संपर्क स्मार्टशाला कार्यक्रम के अंतर्गत उक्त प्रशिक्षण प्राप्त किया। बाकी शिक्षको का प्रशिक्षण अगले   बैचो  में किया जाना है! इस दौरान ब्लॉक शिक्षा कार्यालय एवं संपर्क फाउंडेशन द्वारा कुल 209 गणित किट्स वितरित  की जानी है । उक्त सामग्री की मदद से बच्चों को गणित जैसा कठिन विषय रोचक तरीके से सिखाया जा सकेगा | मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री पूनम सिंह ने बताया कि संपर्क फाउंडेशन द्वारा राजकीय विद्यालयों में FLN  कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन एवं लर्निंग आउटकम्स में सुधार लाने के लिए शिक्षा विभाग के साथ मिलकर राज्य मे संपर्क स्मार्टशाला कार्यक्रम का क्रियान्वयन करेगा| संपर्क फाउंडेशन राजकीय विद्यालयों के बच्चों के लर्निंग आउटकम्स में सुधार लाने के लिए राज्य में प्रतिबद्ध है, और इसके लिए जिले मे प्रत्येक विद्यालय को गणित किट्स, अंग्रेजी भाषा किट्स, संपर्क टीवी जैसे नवाचारी रिसोर्स उपलब्ध करवाए जा रहे हैं गणित किट्स का वितरण में  KRP शंकर लाल  जी, व डॉ.जीवाराम जी ,  आदि की उपस्थिति मे की गई | यह प्रशिक्षण जिला समन्वयकों व दक्ष प्रशिक्षक सलिल श्रीवास्तव ,प्रकाश चन्द खिंची ,आदि के द्वारा दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.