संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अन्दर फन्दे से लटकती मिली किशोरी की शव - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अन्दर फन्दे से लटकती मिली किशोरी की शव



सुबाष यादव तहसील प्रभारी फरेंदा।

बृजमनगंज थाना  फुलमनहा ग्राम पंचायत के मामी चौराहे के पास एक घर में सोमवार को 15 वर्षीय किशोरी का शव पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

ग्राम सभा फुलमनहा के मामी चौराहा निवासी रामदास ने बताया कि मैं रोज की तरह साइकिल की दुकान पर काम करने चला गया था।पत्नी  बच्चों को लेकर बृजमनगंज दवा कराने के लिए गयी थी। घर में मेरी बेटी आरती अकेली थी।                            
जब बृजमनगंज से पत्नी वापस घर पहुची तो दरवाजा अंदर से बन्द था।अंदर झाँका गया तो फंदे से लटकता हुआ शव पाया गया।बृजमनगंज थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.