कोठीभार थाना प्रभारी ने अपने जवानों को यातायात की दिलाई शपथ
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव के साथ खुर्शीद आलम खान की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक महराजगंज डा0 कौस्तुभ के दिशा निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सूर्यबली मौर्य के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक मनोज राय के निर्देश में मंगलवार को थाना में अपने सभी जवानों को यातायात की शपथ दिलाई।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर थाने के जवानों को यातायात की शपथ दिलाई गई, जवानों को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की शपथ दिलाई गई, पुलिस जवानों को आम जनमानस को यातायात का पालन कराने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान उपनिरीक्षक तारकेश्वर वर्मा, उपनिरीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह, एसआई अरुण कुमार चौधरी, हेड कांस्टेबल भगवान यादव, हेड कांस्टेबल विजय सिंह, कांस्टेबल रजनीश सिंह, विवेक राव, आनंद कुशवाहा, सुनील यादव, अजय पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment