बालिका विद्यालय में बाल दिवस मनाया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बालिका विद्यालय में बाल दिवस मनाया



संवाददाता रणजीत जीनगर
रोहिड़ा:- राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिड़ा मे बाल अधिकारिता विभाग एवं NSS बालिका रोहिड़ा के तत्वाधान मे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप मे मनाया गया, जिसमे सिरोही जिला मुख्यालय से CO मेम, जिला कोषाधिकारी, समाज कल्याण विभाग से राजेंद्र सिंह जी, रोहिड़ा सरपंच पवन जी, राठौड़, उप सरपंच भारत शंकर जी, जिला परिषद सदस्य भावना बेन, विद्यालय के इंचार्ज श्रीमति आशा कुमारी महाना, NSS कार्यक्रम अधिकारी डासूराम जी, मधु मेम, अर्चना मेम, पुस्तकालय प्रभारी शंकर लाल, व. अ. ईश्वर सिंह, व्यख्याता प्रशांत माली, एवं बाबूलाल रोहिन अध्यापक, भरत कुमार व्याख्याता ने बच्चो द्वारा विविध रंगों से सुसज्जित रंगोली, पोस्टर पेंटिंग, निबंध, मारवाड़ी संगीत, इत्यादि कार्यक्रम आयोजित कर चिल्ड्रन डे मनाया गया! बाहर से आये अतिथियों ने अपने उधबोधन से लाभान्वित कर पारितोषक प्रदान कर बच्चो का उत्साह वर्धन किया!

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.