नवजीवन नव्या फाउंडेशन ने गरीब असहाय बच्चों को बाँटे गर्म कंबल
संवाददाता रणजीत जीनगर
अलवर :- नवजीवन नव्या सौशल फाउंडेशन का प्रथम स्थापना दिवस मेला का चौराहा सैनी धर्मशाला राजगढ़ में गरीब असहाय बच्चों को गर्म कंबल सहयोग स्वरूप बांटकर मनाया गया |
मुख्यतिथि के रूप में महेश नागर समाजसेवी बाँदीकुई एंव राकेश कुमार मेहरा युवा सामाजिक कार्यकर्ता निहालपुरा रहे |
संस्थापक लक्ष्मी नारायण बैरवा ने फाउंडेशन के बारे जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा महिलाओं को सशक्त करने का कार्य कई वर्षो से किया जा रहा है एंव लगभग 170 बच्चिययों का कन्यादान एंव 4 बच्चियों के जन्म पर संस्था अब तक सहयोग प्रदान कर चुकी है |
इस दौरान एम.डी पूजा सैनी, पांचूराम बैरवा, हरिशंकर सैनी, रेनु कुमारी, रोहिताश भैरवाल, ममता कुमारी, उगंती, पूजा, रेखा, ललिता, जितेन्द्र, कविता, वर्षा, देवेन्द्र, अनीश मीणा, जगदीश और हरिओम आदि सदस्य उपस्थित रहे |
Post a Comment